आज सभी अखबारों ने पहले पेज इनकम टैक्स की स्लैब्स में बदलाव की खबर छापी है कि कैबिनेट ने इस मसौदे को मंजूरी दे दी है। लेकिन किसी ने यह बताने की जरूरत नहीं समझी कि यह लागू कब से होगा।
पाठकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण इस खबर के साथ ऐसा ट्रीटमेंट निराशाजनक है।
फालतू के वैल्यू एडीशन पर समय व ऊर्जा जाया करने से बेहतर है कि 5W1H को ही खबर में सुनिश्चित कर लें।
क्या संपादकों, समाचार संपादकों आदि की समझ में यह बात आएगी?
kai akhbaaron nay yay chaapa hai ki yay ghoshna next finencial year k liyay hai
ReplyDeleteकुछ अखबारों को पढ़ने से लगता है कि यह लागू हो गया।
ReplyDelete